युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार
कानपुर: कानपुर देहात में शराब की दुकानों से पैसे कलेक्ट कर बैंक में जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट कर ली। तमंचे की नोक पर बदमाशों ने युवक से 1.80 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को घेरने की कोशिश की। हालांकि, बदमाश पुलिस को देखकर अपनी कार छोड़कर भाग निकले।
पुलिस की तत्परता और बदमाशों की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए वायरलेस के जरिए आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने सफेद कार से भाग रहे बदमाशों को ट्रैक करने के लिए टीम गठित की।
कुछ ही देर में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की कार बरामद कर ली है और उसके आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पीड़ित का बयान
पीड़ित अमित शर्मा ने बताया कि बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वह सड़क पर आगे बढ़ा, बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखाकर पैसे छीन लिए। जाते-जाते बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे का बट मारा और फरार हो गए।
पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात के बॉर्डर को सील कर दिया गया है और पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।