Ballia Crime News: बलिया में दोस्तों के साथ चाय पी रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मचा हड़कम्प
By: Ballia Tak
On
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के नरही में गुरुवार की रात पौने बारह बजे के आसपास एक युवक को मनबढ़ युवकों ने गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल बक्सर (बिहार) के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है, परन्तु उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
Edited By: Ballia Tak
Tags: