लखीमपुर खीरी। एसपी के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। तेज ध्वनि मिलने पर उसे कम कराया। मानक से अधिक मिले लाउडस्पीकरों को भी उतरवाया गया। एसपी ने भी शहर के धर्मस्थलों का जायजा लिया और धर्म गुरुओं से धार्मिक स्थान तक ही सीमित आवाज रखने की अपील की।
बुधवार की रात एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह आदि के साथ लखीमपुर शहर के सुआगढ़ा, घोसियाना, गोटैयाबाग, महेवागंज आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी परखी। साथ ही धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच कराई। जांच में मानक के विपरीत ध्वनि उत्पन्न करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को कम कराया गया। अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया। उन्होंने धर्मगुरुओं से ध्वनि विस्तारक यंत्रों की निश्चित संख्या रखने व मानक मानक के अनुरूप ध्वनि प्रसारण करने की अपील की। इसके अलावा तिकुनिया में सीओ निघासन महक शर्मा के साथ प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया, बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव ने कड़िया, डांगा, सुथना बरसोला, खमरिया आदि जगहों पर स्थित धर्मस्थलों का दौरा किया। पुलिस ने लाउडस्पीकरों की जांच की। हालांकि निर्धारित संख्या में लाउडस्पीकर मिले। साथ ही ध्वनि अधिक मिलने पर उसे कम कराया गया। धर्मगुरुओं से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था परखी और उनकी समस्याएं जानी। इसके अलावा सिंगाही, धौरहरा, गोला आदि सर्किल में भी सीओ के नेतृत्व में लाउडस्पीकरों की जांच की गई।