मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी । प्रदेश के मुख्यमंत्रीआदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया और प्रदेश सहित पूरे देश में जीवन मंगल की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक की ओर से स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया।
उल्लेखनीय है कि बैंक ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एलईडी स्क्रीन लगाया है। इस एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की दिशा आदि आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे धार्मिक कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा बैंक ने दान देने की प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) भी शुरू किया है। जिससे भक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर प्राधिकरण दोनों का काम आसान हुआ है और मंदिर के लिए कैश मैनेजमेंट करना अधिक सरल हो गया है।