Kanpur में यौन शोषण मामला: आरोपों में फंसे ACP की बढ़ सकती मुश्किलें...नोटिस देकर बयान दर्ज करेगी पुलिस

कानपुर। यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आईआईटी की पीएचडी छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने और तेज जांच कर दी। अब एसआईटी के विवेचक एडीसीपी अर्चना सिंह एसीपी को नोटिस देकर उनका भी पक्ष जानने की कोशिश करेंगी। वहीं इस मामले में एसआईटी ने जो भी साक्ष्य एकत्र किए हैं, उनका फोरेंसिक परीक्षण और विवेचना के बाद विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। एसआईटी को रिपोर्ट आने का इंतजार है। 

यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी के बारे में एक ही सवाल है कि आखिर मोहसिन कहां है ? पुलिस का कहना है, उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से मोहसिन अपने घर नहीं पहुंचे हैं। मोहसिन खान को कानपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मोहसिन खान ने दूसरे दिन जॉइन किया। 

यह भी पढ़े - महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन

इसके बाद वह मेडिकल लगाकर चले गए। पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई सबूत एकत्र किए हैं। आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर, सीसीटीवी, डीवीआर अपने कब्जे में लिए थे। रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री है। सीसीटीवी फुटेज में भी अंदर आते-जाते दिख रहे हैं। लखनऊ निवासी पीपीएस अधिकारी मो मोहसिन खान की तैनाती कानपुर कमिश्नरेट में 12 दिसंबर 2023 में तैनाती हुई थी। मोहसिन खान को एसीपी कलक्टरगंज सर्किल के साथ साइबर क्राइम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

जुलाई 2024 में शहर में तैनाती के दौरान मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी करने लगे थे। पश्चिम बंगाल निवासी एक छात्रा आईआईटी में चौथे सेमेस्टर से पीएचडी कर रही है। छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि मोहसिन खान ने उसे बताया कि पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया में है और उनकी 5 साल की बेटी है। 

इसके बाद दोनों में नजदीकी संबंध हो गए। बाद में पता चला कि उनके तलाक लेने की बात गलत है। नवंबर 2024 में एक दोस्त से उनके खिलाफ सबूत मिला। इसके बाद छात्रा ने शिकायत आईआईटी प्रबंधन से की थी। पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से जांच कराई जिस पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पीड़िता का मेडिकल के साथ विवेचक और न्यायालय में बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन
  प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरु हो जाने वाले विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन दिक्क़त नही होगी।
Barabanki Accident : डंपर की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, लगा लंबा जाम
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software