लखीमपुर खीरी : ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में गोला, मऊ की टीमें विजयी
By: Ballia Tak
On
गोला गोकर्णनाथ/लखीमपुर खीरी। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित राजेंद्र गिरि स्टेडियम में हो रहे आठ दिवसीय स्वर्गीय अरविंद गिरि ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला ने सुरसेत क्लब उत्तराखंड से पेनाल्टी में और मऊ की टीम ने ट्राईब्रेकर में गाजियाबाद से मैच जीत लिया।
टूर्नामेंट में आज खेले जाएंगे तीन मैच
कमेटी के सचिव धर्मेंद्र गिरि मोंटी ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन सात नवंबर शनिवार को तीन मैच यूपी पुलिस और स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ, ब्रदर्स क्लब गोला और सीवान बिहार और तीसरा मैच बालाघाट मध्यप्रदेश और शकुंतला एकेडमी पटना के मध्य खेला जाएगा।
Edited By: Ballia Tak
Tags: