संविदा के आधार पर रेलवे में मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए वाक इन इंटरव्यू, देखें पूरा डिटेल्स
वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में 01 वर्ष अथवा नियमित चिकित्सक उपलब्ध होने तक की अवधि के लिए (यह अवधि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार घटाई बढ़ाई जा सकती है। संविदा के आधार पर 01 पद (OBC) पूर्णकालिक प्रैक्टिशनर (सामान्य ड्यूटी) को इंगेज किया जाना है। रिक्तियों तथा अन्य विवरण 01 पद CMP जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (M.B.B.S+01 Year rotatary Internship ) वाक इन इंटरव्यू 18.12.2024 (बुधवार) समय 09.00 बजे पूर्वाहन स्थान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार की प्रत्येक पद सामने अंकित योग्यता पूर्ण होनी चाहिए तथा भारतीय चिकित्सा परिषद या किसी राज्य चिकित्सा परिषद के साथ वैध रजिस्ट्रेशन होना चाहिए इस इंटरव्यू हेतु सभी मूल प्रमाण दस्तावेज लाना आवश्यक है। आयु सीमा : दिनांक 01.12.2024 की तिथि तक अधिकतम आयु 53 वर्ष के अधिक आयु का नही होना चाहिए । अजा/अजजा संवर्ग के अभ्यर्थी को 05 वर्ष तथा अति पिछड़ी जाती संवर्ग को 03 वर्ष की छूट देय होगी। सेवानिवृत रेलवे चिकित्सकों हेतु आयु सीमा 67 वर्ष तक होगी । ओपन मार्केट के आवेदित अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देय होगा।
सेवानिवृत डाक्टरों के लिए आयु सीमा में कोई छुट देय नहीं होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप पाता, नियम व शर्तों का विस्तृत की वेबसाइट www.ner.indiarirailways.gov.in पर उपलब्ध है।
चयन के समय आईसीयू/क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्य का अनुभव रखने वाले एवं चेस्ट विशेषज्ञ चिकित्सको को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य सरकारी संस्थान में कार्यरत चिकित्सक को अपने विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र वाक-इन-इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निर्धारित आवेदन पत्र भर कर सभी वांछित प्रपत्रों की द हस्ताक्षरित प्रतिलिपियों के साथ सुबह 09 बजे से 12 बजे तक उपस्थित होने पर ही साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है, अन्यथा साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस साक्षात्कार के लिए को टीए/डीए देय नहीं होगा। निजी प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी। चिकित्सकों को संविदा के आधार पर 01 वर्ष अथवा नियमित चिकित्सक उपलब्ध होने तक में जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिए इंगेज किया जायेगा। यह इंगेजमेंट 14 दिन का एकपक्षीय नोटिस देकर समाप्त किया जा सकता है । रेलवे के साथ अनुबंध करने वाले चिकित्सक का रेल सेवा में निरन्तरता स्वतः विस्तार के लिए कोई दावा या अधिकार नहीं होगा।
नियुक्त किये गये मेडिकल प्रैक्टिशनर IRMM 2000 के पैरा 622(8) में 'विशेष' के रूप में वर्गीकृत किये गये आपरेशन्स को छोड़कर स्वयं के लिए निशुल्क चिकित्सा का लाभ उठा सकते है। अनुबंध की अवधि के दौरान सम्बंधित जो रेलवे अस्पताल में सामान्य रूप से उपलब्ध सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में स्वयं के उपचार की सुविधा ले सकता है। वाक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को लिस्ट में वर्णित निर्देश के अंतर्गत अभ्यर्थी को स्वयं का प्रमाण पत्र देना होगा कि वे किसी बिमारी से ग्रसित नहीं है। कोविड-19 का अन्य प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सैनीटाइज़र इत्यादि का पालन करना होगा।