फ्लैग मार्च के दौरान पड़ा दिल का दौरा, दरोगा की मौत
By: Ballia Tak
On
Amethi News : जिले के संग्रामपुर इलाके में शुक्रवार की सुबह फ्लैग मार्च के दौरान दरोगा को दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दरोगा की मौत से पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है।
पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा राकेश पांडे पिछले दो साल से संग्रामपुर थाने में तैनात थे। थाना प्रभारी द्वारा मृतक दारोगा के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिजन संग्रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
Edited By: Ballia Tak
Tags: