- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: महिला ने मकान बिकाऊ का लगाया पोस्टर, जानें वजह
लखीमपुर खीरी: महिला ने मकान बिकाऊ का लगाया पोस्टर, जानें वजह
लखीमपुर खीरी: पुलिस के कार्रवाई न करने से परेशान थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव छोड़ने का लिया निर्णय लिया है। उसने अपने मकान पर पोस्टर चस्पा किया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अन्य समुदाय के लोगों से परेशान होकर वह अपना घर छोड़ना चाहती है। उसका मकान बिकाऊ है।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी छोटी पुत्री से भी आरोपियों ने अश्लीलता की। उस पर भी अश्लील फब्तियां कस रहे हैं। पुलिस तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं। इससे परेशान होकर उसने गांव छोड़ने का निर्णय लिया है। इसलिए उसने अपने मकान के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है, जिस पर लिखा है कि मुस्लिमों से परेशान होकर घर छोड़ना चाहते हैं। यह मकान बिकाऊ है। सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।