मुरादाबाद। युवती से मकान खरीदने की बात करने के बहाने युवक घर में घुस आया और तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपना पुश्तैनी मकान बेचना चाहती थी। इसी साल मई में नागफनी थाना क्षेत्र के दीवान का बाजार अगरबत्ती वाली गली निवासी असगर हुसैन मकान खरीदने के लिए आया था। इसके बाद उसका घर पर आना जाना शुरू हो गया। पीड़िता के अनुसार 24 जून को रात को वह घर पर अकेली थी। उसी समय आरोपी असगर घर में घुस आया और तमंचा के बल पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी दी कि उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली है और कहीं शिकायत करने पर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 27 जुलाई और 3 सितंबर को कटघर थाना क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी असगर हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करके जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।