Ballia News : दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न

बलिया : विश्व दिव्यांगता दिवस पर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कंपोजिट विद्यालय आजाद विशुनीपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समस्त शिक्षा क्षेत्रों के खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में बच्चों के मध्य टीम बनाकर बालक और बालिका वर्ग में रस्सा कस्सी का खेल हुआ, जिसमें भुआल की टीम ने बालक वर्ग और श्वेता की टीम ने बालिका वर्ग में विजय प्राप्त की। इसी प्रकार कुर्सी दौड़ में आयुष बालक वर्ग और ज्योति बालिका वर्ग,  चित्रकला में अक्षत गुप्ता प्रथम और श्वेता द्वितीय तथा भुआल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टि बाधित बच्चों के छू कर पहचानो में वीर सिंह सोलंकी प्रथम, बिट्टू द्वितीय एवं रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े - साइबर ठगी के पीड़ित के बैंक खाते में 6600/- रु0 वापस कराये गए

निर्णायक की भूमिका के जनपद के स्पेशल एजुकेटर्स जितेन्द्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, श्रीमती रीना राय, श्रीमती किरण कांत कौल ने अदा की। अध्यक्षता जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओम प्रकाश सिंह ने की। मुख्य अतिथि जनपद के समाजसेवी सत्य मूर्ति और असीम अलीम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के समस्त स्पेशल एजुकेटर्स ने पूरा सहयोग किया। मुख्य अतिथि ने बच्चो को पुरस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अभिभावकों से बच्चो को अधिक से अधिक मौके देने और समाज की धारा में जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software