साइबर ठगी के पीड़ित के बैंक खाते में 6600/- रु0 वापस कराये गए

संत कबीर नगर ,वर्तमान समय में तेजी से बढ रहे साइबर अपराध के रोकथाम के क्रम में  पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* के कुशल निर्देशन में साइबर सेल दुधारा द्वारा सर्वाजनिक स्थानों, स्कूल, कालेज, बाजार आदि में समय -समय पर साइबर जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा साइबर फ्राड होने पर M.H.A द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 व साइबर क्राइम की बेवसाइट cybercrime.gov.in पर शिकातय दर्ज करने हेतु बताया जा रहा है ।

इसी क्रम में  पीड़ित वसीक अहमद पुत्र इन्साफ अहमद निवासी छपिया छितौना थाना दुधारा जनपद संतकबीनगर के साथ 6600/- रुपये का फ्राड हुआ जिसके उपरान्त उन्होने साइबर क्राइम की हेल्प लाइन  नंबर 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी थी । आज दिनांक 02.12.2024 को NCRP PORTAL पर प्राप्त पीड़ित के शिकायत संख्या 33111240146032 पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में 6600/- रुपये वापस कराये गये । 

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: 'भेदभाव मिटाकर होना होगा एकजुट', धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकाली पैदल यात्रा 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software