शाहजहांपुर: 'भेदभाव मिटाकर होना होगा एकजुट', धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकाली पैदल यात्रा 

खुटार/ शाहजहांपुर: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मंगलवार सुबह खुटार में सनातन हिंदू एकता पद यात्रा निकली गई। यात्रा का शुभारंभ कस्बा बंडा में स्थित गोमती तट सुनासरनाथ पर प्राचीन बाला जी धाम के पुजारी नंदन जी महराज ने वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान पुजारी नंदन जी महाराज ने कहा कि सनातन समाज को और अधिक संपन्न और अधिक मजबूत करना होगा, जो भी हमारे समाज में कुरीतियां आ गई हैं, उन सभी भेदभाव को मिटाना होगा।

बागेश्वर धाम के समर्थन में निकाली गई हिंदू यात्रा में सनातनियों ने 45 किलोमीटर पैदल यात्रा तय की है। यात्रा में आये सभी राष्ट्र प्रेमियों को चंदन तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया व अतिथियों को बैच लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। पैदल यात्रा सुनासरनाथ से बंडा रोड होते हुए खुटार बंडा चौराहा पहुंची। बंडा चौराहा से मैन मार्केट होते हुए तिकुनियां चौराहे पर पहुंची। जहां तिकुनियां से गोला गोकर्णनाथ के लिए सभी लोग रवाना हुए। 

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: एसई कार्यालय परिसर में संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

इस मौके पर हिंदुत्व और देशभक्ति के गीतों पर समर्थक झूमते गाते रहे। बंडा चौराहा पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में रोहित शुक्ला, प्रवीण मिश्र संटू, अनुपम शुक्ला, कीर्ति महेश्वरी चेयरमैन मैलानी आशीष मिश्रा, पवन पांडेय, सीतेश तिवारी, यू ट्यूबर द फंडूस की टीम, अरुण शुक्ला बबलू, बेअंत सिंह, मनोज त्रिवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख, नीरज सिंह, प्रकाश चंद्र अवस्थी गोरखपुर, अग्निवेश शुक्ला बंटी, सुधीर त्रिवेदी सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software