- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: एसई कार्यालय परिसर में संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन
शाहजहांपुर: एसई कार्यालय परिसर में संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन
शाहजहांपुर: विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने बकाया वेतन, ईपीएफ सहित विभिन्न मांगों को एसई कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत वितरण मध्याचल मंडल के मुख्य अभियन्ता को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा को सौंपा गया।
बकाया वेतन का किया जाए भुगतान
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि शाहजहांपुर मण्डल में लगभग 47 संविदा कर्मियों का वेतन बकाया चल रहा है। डिवीजन प्रथम में 12 संविदा कर्मियों का व डिवीजन- द्वितीय में 35 संविदा कर्मियों का माह दिसम्बर 2022 एवं जनवरी,फरवरी 2023 तक वेतन भुगतान संविदा कर्मियों को शीघ्र किया जाए, जो सीपीसी मध्याचल, लखनऊ में लम्बित है। 33/11 केवी गंगसरा उपकेन्द्र डिवीजन पुवायां पर कार्यरत संविदा कर्मी सुरजीत कुमार को कार्यदायी संस्था द्वारा निष्कासित किया गया था, जिसे अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता द्वारा बहाली की संस्तुति प्रदान की गयी है, उसे अविलम्ब सेवा में लिया जाए।
14 माह का ईपीएफ खातों में भेजने की मांग
प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल के निर्देशानुसार कार्यरत संविदा कर्मियों को वेतन एक से सात तारीख तक निर्गत किया जाए। पूर्व में कार्यदायी संस्था ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन कम्पनी द्वारा कार्यरत संविदा कर्मचारियों का बकाया 14 माह का ईपीएफ अतिशीघ्र खातों में भेजा जाए। बनी हुई सहमति के अनुसार कार्यरत संविदा कर्मियों की मृत्यु की दशा में दस लाख रुपये मुआवजा क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाए, ईपीएफ एक्ट के अनुसार 58 वर्ष की उम्र के पश्चात् ही पेंशन दिये जाने का प्रावधान है। संविदा कर्मियों की कार्य करने की उम्र सीमा 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाए। ज्ञापन देने वालों में नवल किशोर शर्मा, विवेक सक्सेना, राजेश कुमार, दीपक श्रीवास्तव आदि तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।