मुरादाबाद। पति की गैरमौजूदगी में जेठ और भांजे ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से नागफनी थाना पुलिस ने बिजनौर निवासी आरोपी जेठ समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नागफनी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने डीआईजी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह 27 फरवरी 2018 को बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुआ था। निकाह के 17 दिन बाद ही पति सऊदी अरब चला गया। वहां से साल में कुछ दिन के लिए ही आता है। पीड़िता के अनुसार जेठ और भांजा उसके ऊपर बुरी नजर रखते हैं। पति की गैरमौजूदगी में दोनों उसके साथ दुष्कर्म कर चुके हैं। इसकी शिकायत पति से की तो उसने अपने भाई और भांजे का ही पक्ष लिया। साथ ही यह भी कहा कि दोनों ने तेरी अश्लील फोटो और वीडियो भेज रखी है। यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। वीडियो भी वायरल करके बदनाम कर देंगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मामी भी आरोपियो का साथ देती है। वह नशीला पदार्थ देकर पीड़िता को कमरे में बंद कर बाहर से पहरा देती है। ससुर ने भी पीड़िता की कुछ नहीं सुनी। पीड़िता के अनुसार आरोपियों के चंगुल से छूट कर किसी तरह वह मायके पहुंची और 3 अक्तूबर 2024 को इसकी शिकायत थाने पर जाकर की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि 10 अक्तूबर को दो व्यक्ति उसके घर में जबरन घुस आए और व्हाट्सएप पर आरोपी जेठ से बात कराई। इस दौरान आरोपी ने धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो जान से मरवा देंगे। जिसके बाद पीड़िता ने डीआईजी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। इस संबंध में थाना नागफनी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जेठ, भांजे और मामी पर दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।