- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, युवक की मौत ; युवती रेफर
प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, युवक की मौत ; युवती रेफर
UP News : सुल्तानपुर में जहर खाकर जान देने की कोशिश करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लड़की को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र की है।
बुधवार सुबह खेत जोतने गए ट्रैक्टर चालक ने दोनों को तड़पते देखा तो परिजनों को सूचना दी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया, जहां भारतलाल निषाद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम के बगैर शव लेकर घर गए और अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, लड़की की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल अंबेडकरनगर किया। हालांकि लड़की के परिवार वाले उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर गए हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे।