Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत

कानपुर। सीसामऊ नाले में गिरकर 5 साल बच्ची की मौत की मौत के बाद नगर निगम जागा है। बुधवार को अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान ने मौके पर पहुंचकर जांच की। क्षेत्रीय पार्षद अंकित मौर्य के साथ  पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने परिवार व आस-पास वालों से घटना की सत्यता जानी। मो. आवेश ने जोनल अभियंता से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। 

ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में 5 साल की बच्ची खेलते समय नाले में गिर गई थी। साथ में खेल रहे बच्चों ने यह घटना देखी थी। जिसके बाद शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्‌ठा हो गए। कुछ लोगों ने बच्ची को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नाले से निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। 

यह भी पढ़े - बलिया: गंगा किनारे मिला विवाहिता का शाल और चप्पल, डूबने से मौत

अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान ने बताया कि सीसामऊ नाले के ऊपर बड़ी मात्रा में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके अलावा इस तरह के हादसे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए खुले नाले की जगहों पर आईलैंड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही टीनशेड की बेरिकेडिंग बनाने के निर्देश दिये हैं।

गैस न बने इसलिये कई जगह खोला गया

एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार नाले की स्लैब को कई जगह खुला छोड़ा गया है। इसके साथ स्थानीय लोगों ने भी नाले की छत पर अतिक्रमण कर रखा है। नाले के खुले स्थान पर वाल या बैरीकेडिंग न होने की वजह से घटना होने का हमेशा डर रहता है। क्षेत्रीय पार्षद अंकित मौर्य ने बताया की एक किलोमीटर के क्षेत्र में कई स्थानों पर नाला खुला है। जिसमें बैरीकेडिंग नहीं है। बरसात के समय तो हमेशा घटना का डर रहता है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software