- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5...
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
कानपुर। सीसामऊ नाले में गिरकर 5 साल बच्ची की मौत की मौत के बाद नगर निगम जागा है। बुधवार को अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान ने मौके पर पहुंचकर जांच की। क्षेत्रीय पार्षद अंकित मौर्य के साथ पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने परिवार व आस-पास वालों से घटना की सत्यता जानी। मो. आवेश ने जोनल अभियंता से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।
अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान ने बताया कि सीसामऊ नाले के ऊपर बड़ी मात्रा में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके अलावा इस तरह के हादसे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए खुले नाले की जगहों पर आईलैंड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही टीनशेड की बेरिकेडिंग बनाने के निर्देश दिये हैं।
गैस न बने इसलिये कई जगह खोला गया
एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार नाले की स्लैब को कई जगह खुला छोड़ा गया है। इसके साथ स्थानीय लोगों ने भी नाले की छत पर अतिक्रमण कर रखा है। नाले के खुले स्थान पर वाल या बैरीकेडिंग न होने की वजह से घटना होने का हमेशा डर रहता है। क्षेत्रीय पार्षद अंकित मौर्य ने बताया की एक किलोमीटर के क्षेत्र में कई स्थानों पर नाला खुला है। जिसमें बैरीकेडिंग नहीं है। बरसात के समय तो हमेशा घटना का डर रहता है।