IGRS की पीच पर बलिया पुलिस का चौका, बधाई के साथ कप्तान ने कुछ यूं बढ़ाया टीम उत्साह
By: Ballia Tak
On
बलिया : समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण में बलिया पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बलिया पुलिस को यह सफलता लगातार चौथी बार मिली है। इस पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने IGRS शाखा को न सिर्फ बधाई दी, बल्कि नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और गुड इंट्री से पुरस्कृत भी किया है।
यह भी पढ़े - कासगंज: चोरी करने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में घुसे चोर, तिजोरी का ताला न टूटने से बची रकम
नवंबर में IGRS के माध्यम से आमजन के माध्यम से 1854 शिकायतों का टीम ने निस्तारण कराया। इस प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश सरकार ने जिले को 115 अंकों में से 115 अंक देकर प्रथम रैंक प्रदान की। टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, उपनिरीक्षक शिव चंद्र यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार, शोविंद मौर्य, सतीश यादव, सीमा यादव, गरिमा सिंह, गीतिका मौर्या, महिला कांस्टेबल वंदना शामिल हैं।
Edited By: Ballia Tak
Tags: