कासगंज: चोरी करने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में घुसे चोर, तिजोरी का ताला न टूटने से बची रकम

कासगंज: जिले के सहावर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में चोरों ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को निशाना बना लिया। चोरों ने जंगले की खिड़की में लगी सरियों को काटकर बैंक में प्रवेश हो गया। तिजोरी का ताला न टूटने से बैंक में रखी रकम सुरक्षित मिली है। चोर सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर डीबीआर लेकर फरार हो गए। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलबार रात सहावर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में आर्यावर्त बैंक को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर जंगले की खिड़की में लगी सरिया को काटकर चोर बैंक में प्रवेश हो गए। चोरों ने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिए। चोर बैंक में रखी तिजोरी के ताले को तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन तिजोरी का ताला तोड़ने में असफल रहे। बुधवार की सुबह बैंक कर्मी बैंक में पहुंचे, तो कैमरा क्षतिग्रस्त देखकर उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने बैंक को निशाना बनाया है। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: सुरेश गुप्ता का हत्यारोपी छह घंटे में गिरफ्तार

खिड़की की सरिया कटी देखी तो तमाम लोग एकत्रित हो गए। जानकारी सहावर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवेश राणा ने स्थानीय लोग और बैंक कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है। बैंक प्रबंधक राकेश तनवी ने बताया बैंक में रखी नकदी और पत्रावली सुरक्षित है। चोर तिजोरी का मुख्य ताला तोड़ते रहे, लेकिन ताला नहीं टूटा है। इसकी वजह से नकदी पूरी तरह से सुरक्षित है। चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ गए हैं। डीबीआर भी ले गए। बैंक प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

आर्यावर्त बैंक में चोरों ने मंगलवार, बुधवार की रात को निशाना बनाया था। सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। डीबीआर साथ ले गए हैं। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर चोरों की तलाश की जा रही है। चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- प्रवेश राणा, सहावर इंस्पेक्टर।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software