लखीमपुर खीरी: सुरेश गुप्ता का हत्यारोपी छह घंटे में गिरफ्तार

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात हुए सुरेश गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर आरोपी का चालान भेजा है।
 
सोमवार रात काशीराम आवास कॉलोनी निवासी सुरेश गुप्ता (56) की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक सुरेश गुप्ता की पत्नी गुड्डी देवी ने कुम्हारन टोला निवासी अमन वाल्मीकि पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप है कि उनकी पुत्री का विवाह मितौली में हुआ था, लेकिन दो वर्ष पूर्व अमन वाल्मीकि उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था, जिससे एक पुत्र भी है। छह माह पूर्व पुत्री अपने बच्चे को छोड़कर कहीं दूसरे के साथ चली गई है। अमन घर पर आकर सुरेश गुप्ता को धमकाता था कि तुम्हे पता है कि मेरी पत्नी कहां है, ढूंढकर लाओ नहीं तो जान से मार देंगे। सुरेश गुप्ता ने इसकी जानकारी नानक चौकी इंचार्ज को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम यह निकला कि अमन ने उनके पति की हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सीओ गवेन्द्र पाल गौतम, कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को सुबह साढ़े पांच बजे हत्यारोपी अमन वाल्मीकि को गुरुद्वारा के पीछे भुसौरिया रोड से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर खून से सनी लोहे की पाइप चेन स्पॉकेट सहित बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी का चालान भेजा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन
  प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरु हो जाने वाले विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन दिक्क़त नही होगी।
Barabanki Accident : डंपर की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, लगा लंबा जाम
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software