स्कूल में खेलते मिले छात्र, डीएम से शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक सस्पेंड

स्कूल में खेलते मिले छात्र, डीएम से शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक सस्पेंड

UP News : कन्नौज जिले के सदर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्कूल टिकरा के प्रधानाध्यापक राजकपूर को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद राजकपूर को नगर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बाजारकला में संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, जांच अधिकारी बीईओ उमर्दा विपिन कुमार को बनाया गया है। साथ ही 15 दिनों में आरोप पत्र मांगे गए हैं। 

किसी ने विद्यालय में खेलते छात्र-छात्राओं का वीडियो बनाकर डीएम को भेज दिया था। जिलाधिकारी ने जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को फारवर्ड कर दिया।बीएसए संदीप कुमार द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि बीईओ मधुलिका बाजपेयी के अवकाश पर होने की वजह से नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी से मामले की जांच कराई गई। पंजीकृत 52 विद्यार्थियों के सापेक्ष 28 उपस्थित मिले जबकि मिड-डे मील पंजिका में दो दिसंबर को 45, तीन को 46 और चार दिसंबर को 45 विद्यार्थी अंकित हैं।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में शोक का माहौल

 

पत्र में जिक्र किया गया है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकपूर, सहायक अध्यापक शिवनारायण भदौरिया व आकांक्षा सिंह कार्यरत हैं। जांच के दौरान शिवनारायण भदौरिया ही उपस्थित थे। उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी को बताया कि प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर हैं और आकांक्षा चिकित्सीय छुट्टी पर गईं हैं। निलंबन पत्र में कहा गया है कि दोनों ही अध्यापकों के अवकाश पर होने का कोई रेफरेंस कोड रजिस्टर में नहीं लिखा था। उसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर वीडियो कॉल से बात की गई उस समय तक कोई शिक्षक विद्यालय में नहीं था। बच्चे मैदान में खेल रहे थे व रसोइयां मौजूद थीं।

बीएसए का कहना है कि राजकपूर के छुट्टी पर होने की जानकारी बीईओ मधुलिका बाजपेयी से की गई तो बताया कि उनके पोर्टल पर कोई अवकाश नहीं लिया गया है। आकांक्षा सिंह का मेडिकल अवकाश भी बीईओ के पोर्टल पर नहीं गया है। प्रधानाध्यापक ने खुद ही आकांक्षा का मेडिकल अवकाश स्वीकृत कर दिया है। इसे बीईओ के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाना चाहिए था। बीएसए ने बताया कि यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत हैं। विभागीय आदेशों की अवहेलना, पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, मनमानी करने व विभागी की छवि धूमिल करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। 

Edited By: Ballia Tak
Tags:

Latest News

युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार
07 जनवरी 2025 तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी 8 ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट
बलिया: चोरी की दो बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
संभल को बना दिया मिनी पाकिस्तान, अभी बहुत मंदिर आयेंगे सामने : साध्वी गीता
पीलीभीत: मेड़ के विवाद में फायरिंग से दहला शीतलपुर, दो लोग गोली लगने से घायल 
Prayagraj News : कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी को मिली जमानत
Prayagraj News : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की  तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
बदायूं: ट्रेन रोकने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने रोका तो की नारेबाजी
शाहजहांपुर: त्रुटिपूर्ण विरासत और आदेशों की अवहेलना में लेखपाल निलंबित
शाहजहांपुर: बयान से आक्रोशित करणी सेना ने फूंका संभल विधायक का पुतला
मुंबई में बड़ा हादसा: समुद्र में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत, 101 को बचाया गया 
Balrampur News : मृत महिला को जीवित दिखाकर जमीन का बैनामा कराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार