स्कूल में खेलते मिले छात्र, डीएम से शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक सस्पेंड
UP News : कन्नौज जिले के सदर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्कूल टिकरा के प्रधानाध्यापक राजकपूर को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद राजकपूर को नगर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बाजारकला में संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, जांच अधिकारी बीईओ उमर्दा विपिन कुमार को बनाया गया है। साथ ही 15 दिनों में आरोप पत्र मांगे गए हैं।
पत्र में जिक्र किया गया है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकपूर, सहायक अध्यापक शिवनारायण भदौरिया व आकांक्षा सिंह कार्यरत हैं। जांच के दौरान शिवनारायण भदौरिया ही उपस्थित थे। उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी को बताया कि प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर हैं और आकांक्षा चिकित्सीय छुट्टी पर गईं हैं। निलंबन पत्र में कहा गया है कि दोनों ही अध्यापकों के अवकाश पर होने का कोई रेफरेंस कोड रजिस्टर में नहीं लिखा था। उसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर वीडियो कॉल से बात की गई उस समय तक कोई शिक्षक विद्यालय में नहीं था। बच्चे मैदान में खेल रहे थे व रसोइयां मौजूद थीं।
बीएसए का कहना है कि राजकपूर के छुट्टी पर होने की जानकारी बीईओ मधुलिका बाजपेयी से की गई तो बताया कि उनके पोर्टल पर कोई अवकाश नहीं लिया गया है। आकांक्षा सिंह का मेडिकल अवकाश भी बीईओ के पोर्टल पर नहीं गया है। प्रधानाध्यापक ने खुद ही आकांक्षा का मेडिकल अवकाश स्वीकृत कर दिया है। इसे बीईओ के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाना चाहिए था। बीएसए ने बताया कि यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत हैं। विभागीय आदेशों की अवहेलना, पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, मनमानी करने व विभागी की छवि धूमिल करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।