हाईवे पर भीषण हादसा : पेड़ से टकराई कार, दुल्हन के पिता समेत 6 लोगों की मौत; मंजर देख कांपी रूह

हाईवे पर भीषण हादसा : पेड़ से टकराई कार, दुल्हन के पिता समेत 6 लोगों की मौत; मंजर देख कांपी रूह

UP News : पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई। सभी लोग बुधवार को हुए निकाह के बाद गुरुवार को शहर से सटे ग्राम चंदोई में वलीमा (चौथ) की दावत खाने के बाद दुल्हन को विदा कराकर घर वापस जा रहे थे।

टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे से मची चीखपुकार के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों में पांच लोग उत्तराखंड के खटीमा के निवासी है जबकि छठा अमरिया का निवासी है। सूचना मिलने पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़े - बलिया में दो पक्ष आया आमने-सामने, पांच गंभीर, 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमोर निवासी हुसना बी पुत्री मंजूर अहमद का निकाह पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई निवासी अनवर से बुधवार को हुआ था। गुरूवार शाम को अनवर पक्ष के लोगों ने वलीमा(चौथ) की दावत अपने घर चंदोई में रखी थी। जिसमे शामिल होने के लिए लड़की पक्ष के रिश्तेदार खटीमा और आसपास के क्षेत्रों से आए थे।

दावत समाप्त होने के बाद रात 10 बजे सभी लोग तीन कार में सवार होकर खटीमा जाने के लिए निकले। जिसमे दूसरे नंबर पर चल रही कार जैसे ही यह लोग टनकपुर हाईवे पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बे में पहुंचे। तभी कार चालक आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के चक्कर में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और हाईवे किनारे खड़े पेड़ में कार जा घुसी।

हादसे के बाद उधर से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष न्यूरिया रूपा विष्ट फोर्स के साथ पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी और कटर आदि की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला। कार में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्प्ताल में चिकित्सकों ने चेकअप के बाद 50 वर्षीय शरीफ अहमद पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया थाना खटीमा, 60 वर्षीय बहाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत, 65 वर्षीय मुन्नी पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया खटीमा, 10 वर्षीय राकिब पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी खटीमा गोटिया, 65 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद निवासी ग्राम जमौर खटीमा,गाड़ी चालक 35 वर्षीय अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील थाना खटीमा को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में आठ वर्षीय गुलाम अहमद रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा, 45 वर्षीय रईस अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़, 55 वर्षीय अमजदी पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा, 60 वर्षीय जाफरी बेगम पत्नी बहाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया घायल हो गए। जिनमें से गुलाम अहमद रजा, रईस अहमद की हालत गंभीर होने पर उनको जिला चिकित्सालय से बरेली रेफर कर दिया गया। एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि कार के पेड़ से टकराने के चलते हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल है, जिनका उपचार चल रहा है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak
Tags:

Latest News

युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार
07 जनवरी 2025 तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी 8 ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट
बलिया: चोरी की दो बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
संभल को बना दिया मिनी पाकिस्तान, अभी बहुत मंदिर आयेंगे सामने : साध्वी गीता
पीलीभीत: मेड़ के विवाद में फायरिंग से दहला शीतलपुर, दो लोग गोली लगने से घायल 
Prayagraj News : कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी को मिली जमानत
Prayagraj News : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की  तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
बदायूं: ट्रेन रोकने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने रोका तो की नारेबाजी
शाहजहांपुर: त्रुटिपूर्ण विरासत और आदेशों की अवहेलना में लेखपाल निलंबित
शाहजहांपुर: बयान से आक्रोशित करणी सेना ने फूंका संभल विधायक का पुतला
मुंबई में बड़ा हादसा: समुद्र में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत, 101 को बचाया गया 
Balrampur News : मृत महिला को जीवित दिखाकर जमीन का बैनामा कराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार