- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में शोक का माहौल
लखीमपुर खीरी: नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में शोक का माहौल
सिंगाही: अपने पिता के साथ गन्ने की छिलाई करने मंगलवार को गए गांव सिंगहा खुर्द निवासी 17 वर्षीय किशोर की जौराहा नदी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर बुधवार को शव बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्होंने ग्राम प्रधान श्याम मोहन दीक्षित को हिमांशु के गायब होने की जानकारी दी। साथ ही नदी में डूबने की आशंका जताई। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
सुबह होने पर ग्राम प्रधान परिजनों और ग्रामीणों के साथ दोबारा मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश की। उधर मौके पर पहुंचे एसओ अजीत कुमार ने बथुआ टांडा से गोताखोर बुलाए और उन्हें नदी में उतारा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे गोताखोरों ने उसका शव बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।