लखनऊ: सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे का शव नाले में मिला, हत्या का आरोप
लखनऊ: अलीगंज थाना क्षेत्र के बालनिकुंज इंटर कॉलेज के पास मंगलवार रात नाले में सेवानिवृत्त दरोगा रामप्रकाश के बेटे शशिकांत उर्फ पिंटू (35) का शव मिला। वह रविवार से लापता था। परिजनों ने मड़ियांव कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतक के परिवार ने हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने बालनिकुंज इंटर कॉलेज के पास नाले में शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान शशिकांत के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शशिकांत की शादी उन्नाव की एक युवती से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका अलगाव हो गया। उसके परिवार में मां गोमती देवी और भाई अजय हैं। छोटे भाई सोमप्रकाश की पिछली होली पर मौत हो गई थी।
15 दिन पहले हुई थी मारपीट
परिजनों के अनुसार, शशिकांत का 15 दिन पहले मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट और जान से मारने की धमकी मिली थी। आखिरी बार उसे रविवार रात 9 बजे बेलीगारद की शराब दुकान पर देखा गया था। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में सेल्समैन का शव दुकान में मिला
लखनऊ: जानकीपुरम के अटल चौराहे स्थित देशी शराब की दुकान में सेल्समैन हरिमंगल सिंह (36) का शव बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वह रात में दुकान में ही सोया था। पुलिस ने बीमारी के चलते मौत की आशंका जताई है।
बहराइच के रानीपुर फिरोजपुर निवासी हरिमंगल अटल चौराहे की दुकान पर सेल्समैन था। मंगलवार रात उसने रोज की तरह दुकान बंद की और अंदर ही सो गया। सुबह संडीला से आए सेल्समैन चंद्रजीत ने दुकान का शटर बंद पाया। आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर ताला तोड़ा गया। अंदर हरिमंगल कुर्सी पर मृत अवस्था में मिला।
पुलिस के अनुसार, शव पर चोट के निशान नहीं थे। हरिमंगल कुछ समय से बीमार था। परिवार ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
हरिमंगल के परिवार में पत्नी पूनम सिंह और एक बेटा है। परिवारजन का कहना है कि वह रात में बिल्कुल स्वस्थ था। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।