बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूली बस में मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल
बाराबंकी: बाराबंकी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूली बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्लतल में भर्ती कराया गया है।
हादसा बाराबंकी में थाना मसौली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा बाईपास के पर गुरुकुल नगर में हुआ। जहां आज सुबह बाबा गुरुकुल अकादमी की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कन्टेनर ट्रेलर ने स्कूली बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्कूली बस को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया।
हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के चलते हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने हादसाग्रस्त दोनों वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया।