बलिया : विवाह पंचमी पर स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान ने मंदिरों को भेंट किया ऊखल, मूसल, हरिश और जुआठ, जानिएं इसका लाभ
सुखपुरा, बलिया : भगवान राम एवं भगवती सीता के विवाह उत्सव पर स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान सुखपुरा द्वारा कस्बे के पांच प्रमुख मंदिर के पुजारियों व सेवकों को हिंदू विवाह में प्रयोग आने वाले ऊखल, मूसल, हरिश एवं जुआठ प्रदान किया गया। संस्थान के प्रबंधक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति से हिंदू विवाह समारोह के विभिन्न आयोजनों में उक्त सामान की उपयोगिता सदियों से हो रही है, जो आज भी बरकरार है।
बताया कि कस्बे के अन्य मंदिरों को भी ये सामान शीघ्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे। शुक्रवार को जिन मंदिरों के पुजारियों व संचालकों को यह सामान उपलब्ध कराया गया, उनमें भगवती मंदिर के पुजारी शिवा शंकर दास, संत यतीनाथ मंदिर के पुजारी जीयुत पांडेय, बुढ़वा शिवजी मंदिर के पुजारी प्रभुनाथ उपाध्याय, मां काली मंदिर के सेवक कुंदन एवं शिव मंदिर मिडिल स्कूल के सेवक मक्खन शामिल रहे। विजय शंकर सिंह, ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, भीम सिंह, राकेश सिंह मुन्ना, राजेश सिंह, आकाश, प्रकाश आदि मौजूद रहे।