Ballia News : थानाध्यक्ष से तलब जवाब, जानिएं पूरा मामला
By: Ballia Tak
On
बलिया : दबाव बनाकर समझौता कराने एवं नहीं करने पर बदसलूकी करने के मामले में अपर सीजेएम प्रथम कविता कुमारी की अदालत ने एसएचओ बैरिया से जवाब तलब किया है। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी अजीत कुमार सिंह ने अदालत में अर्जी दी कि उसका मकान व सहन अराजी नं. 556 झ में बना हुआ है, जो लक्ष्मीना देवी के नाम से दर्ज है। यह भूमि आबादी वाले क्षेत्र में है।
Edited By: Ballia Tak
Tags: