Unnao News: CM Yogi Adityanath का दौरा कल… तैयारियां लगभग पूरी, राजा राव राम बख्स सिंह मूर्ति का करेंगे अनावरण

उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के कल आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई।

उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के कल आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई। वह डौडिया खेड़ा में लगाई गई राजा राव राम बख्स सिंह मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा भी करेंगे।

उन्नाव: प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीद राजा राव राम बक्श सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के लिये सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीघापुर के डौडिया खेड़ा पहुँच रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को जिलाप्रशासन अंतिम रूप देने में लगा है। हेलीपैड बनाने सहित सभा स्थल पर पंडाल लगाने के लिये बड़ी संख्या में मजदूर पसीना बहा रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अमले के साथ आयोजन समिति के पदाधिकारी रात-दिन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। 

सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ राजा राव राम बख्स सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिये उन्नाव अंतर्गत बीघापुर के डौडिया खेड़ा पहुँच रहे हैं। दोपहर बाद हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान वह चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा भी करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जनसभा के लिए वाटर प्रूफ पंडाल तैयार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े - विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए

पंडाल में हजारों श्रोताओं को बैठाने के लिये व्यवस्था की जा रही है,इसके साथ ही पंडाल के बाहर बड़ा भूभाग भी आवश्यकता होने पर श्रोताओं के लिये रहेगा। प्रशासनिक निर्देशों पर पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की देखरेख में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतारने के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। हेलीकाप्टर को सतह पर उतारने वाले स्थान पर ईंट बिछाई जा रही है।

हेलीपैड से सभा स्थल तक सड़क को गड्ढ़ा मुक्त बनाने का कार्य विभागीय अभियंता पहले ही निपटा चुके हैं। डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एडीएम नरेंद्र सिंह, एएसपी व डीडीओ बराबर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिये पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software