विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए

बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने पीएम पोषण योजनान्तर्गत परिषदीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार बनाये जाने का निर्देश पत्र के माध्यम से दिया है। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी पत्र में बीएसए ने कहा है कि प्रायः दैनिक समाचार पत्रों एव उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आ रहा है कि आपके शिक्षा क्षेत्र के कुछ परिपदीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन मेन्यू के अनुमार नहीं हो रहा है।

सोमवार को फल एवं बुधवार को दूध का वितरण छात्र-छात्राओं में नहीं हो रहा है। यह स्थिति अन्यंत गंभीर है।आप अवगन है कि 'पीएम पोषण योजना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, अतः मेन्यू के अनुसार योजना का संचालन न किया जाना न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है।' आपको पत्र के माथ निर्देशित किया जा रहा है कि मेन्यू को विद्यालय की दीवारों पर अंकित कराते हुए मेन्यू का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनश्चित करें।

यह भी पढ़े - बदायूं: दुकान पर जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software