Sultanpur news: सांड के हमले में किसान घायल, इलाज के दौरान मौत

सुलतानपुर। प्रदेश में आवारा पशुओं को लेकर सियासत तेज है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में लखीमपुर खीरी में बयान दिया था, ’यूपी में सांड दर्शन फ्री है।’

सुलतानपुर। प्रदेश में आवारा पशुओं को लेकर सियासत तेज है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में लखीमपुर खीरी में बयान दिया था, ’यूपी में सांड दर्शन फ्री है।’ इसके ठीक सातवें दिन मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में सांड ने एक किसान पर हमला बोल दिया। बुरी तरह घायल किसान को राजकीय मेडिकल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई। घटना बल्दीराय के दक्खिन गांव परसौरा की है।

तहसील बल्दीराय अंतर्गत दक्खिन गांव परसौरा निवासी किसान श्यामलाल उम्र करीब (50) वर्ष पुत्र रामराज सोमवार को आवारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान एक सांड ने सींग से श्यामलाल पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप में घायल श्यामलाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से परिजन घायल किसान को घर ले आये थे। आज सुबह किसान की मौत हो गई। किसान श्यामलाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े - Teachers Day 2024: मो. रफीक की क्लास में तैयार हो रही PCS की नर्सरी, निशुल्क दे रहे टिप्स, लगातार रहते हैं अपडेट

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही किसान की मौत की जानकारी होने पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। एसडीएम ने कहा कि जल्द से जल्द किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि किसान श्यामलाल खेत में जानवर चराने गए थे। जहां सांड ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। जांच करा लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की राशि खाते में भेजवा दी जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software