सुलतानपुर: शार्ट सर्किट से सीएचसी में लगी आग, बेपटरी हुई स्वास्थ्य सेवा

धनपतगंज/सुलतानपुर। शॉर्ट सर्किट से लगी आग न सीएचसी में तबाही मचाई। फायर ब्रिगेड की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पैथालाजी, दवा स्टोर व रिकॉर्ड रूम जलकर राख हो चुका था। आग इतनी तेजी से फैली की सीएचसी में लगे अग्निशमन यंत्र तक कोई कर्मी नहीं पहुंच सका। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज में रात्रि लगभग एक बजे शार्ट सर्किट से दूसरे तल पर स्थित स्टोर रूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक डा. रविन्द्र ने आग की सूचना धनपतगंज थानाध्यक्ष को दी।

यह भी पढ़े - यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी हमरहियों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। तब तक आग स्टोर रूम से होते हुए पैथालाजी व रिकॉर्ड रूम को आगोश मंे ले लिया। आग का कहर इतना तेज़ था कि सीएचसी में लगे अग्नि शमन यंत्र तक कोई भी नहीं पहुंच पाया।

फायर बिग्रेड ने कड़ी मेहनत करते हुए आग पर काबू पाया। तब तक आग से पैथालाजी, दवा स्टोर व रिकॉर्ड रूम जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि इस दौरान सीएचसी पर कोई भी मरीज भर्ती नहीं था। जिससे जनहानि होने से तो बच गई, लेकिन आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा हैं। वहीं मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा भी बाधित हो गई।

बाधित हुई खून जांच व स्वास्थ्य सेवा 

बीती रात सीएचसी में लगी आग से पिछले 22 वर्षांे की मरीजों व सीएचसी का रिकार्ड जलकर खाक हो गया है। वही खून जांच की पैथोलाजी में लगी सीबीसी मशीन,कंप्यूटर, जांच उपकरण, माइक्रो स्कोप, फर्नीचर व केमिकल आग के प्रभाव से खराब हो गए हैं। लैब टेक्नीशियन आयुष पांडेय ने बताया की आग के प्रभाव में आने से सभी जांच उपकरण  और केमिकल खराब हो गये है। फिर से व्यवस्था बनने में समय लगेगा, जिससे खून जांच प्रभावित होगी।

चिटका प्लास्टर, जल गए विद्युत उपकरण 

सीएचसी के दूसरे तल पर शार्ट सर्किट से लगी आग से अस्पताल के द्वितीय तल के सभी कमरों की वायरिंग , केबिल और 20 ट्यूबलाईट,  50 एलईडी, दर्जनों स्वीच बोर्ड जल और पिघल कर बर्बाद हो गये। वही स्टोर रुम में लोहे की आधा दर्जन अलमीरा पिघल गयी है। साथ ही कमरों का प्लास्टर भी आग से चिटक कर खराब हो गये हैं।

वैक्सीन को सुरक्षित रखने की खड़ी हुई समस्या

वैक्सीन रूम के फ्रीजर भी स्टोर रूम के  ऊपरी तल की सारी वायरिंग जल जाने के कारण निष्क्रीय हो गये है। जिसमें इनमें रखी विभिन्न बीमारियों से बचाव की रखी वैक्सीन को सुरक्षित तापमान मे रखने की समस्या खड़ी हो गयी है। वैक्सीन को कैसे सुरक्षित रखा जाए यह सीएचसी के जिम्मेदारों के लिए मुसीबत बन गया है।

आग बुझाने की फायर कर्मियों ने नहीं दिया था प्रशिक्षण 

सीएचसी के कुछ कर्मियों का मानना है कि आपातकाल में आग बुझाने के लिए अग्निशमन उपकरण लगाए गए थे। लेकिन प्रशिक्षण के अभाव में स्वास्थ्य कर्मी  चिकित्सालय में लगे अग्निशमन यंत्र को चलाने में नाकाम रहे। अगर प्रशिक्षण मिला होता तो शायद आग पर काबू पाया जा सकता था।

सीएचसी अधीक्षक बोले...

शार्ट सर्किट से आग लगी थी। अस्पताल के कर्मियों व स्थानीय पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। फायर बिग्रेड टीम आग पर काबू पाने में सफल रही, आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को आग की घटना से अवगत कराया गया है..,डा अरुणेश सिंह, सीएचसी अधीक्षक धनपतगंज 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software