यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए

बलिया : मिड डे मील योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। बीएसए ने स्पष्ट कहा है कि आप सभी को पहले ही अवगत कराया गया था कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर अंकित छात्र नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति के आधार पर प्रत्येक माह जनपद की रैंक निर्धारित की जा रही है। माह जुलाई 2024 में यह सुनश्चित करने को कहा गया था कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% से कम न हो। परंतु जिलाधिकारी द्वारा माह अगस्त 2024 में विद्यालयों के किये गये निरीक्षण में छात्र संख्या 75% से कम पाये जाने के कारण उनके द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी है।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया  है कि यदि माह सितम्बर 2024 में विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 75% से कम होने के कारण जनपद की रैंक प्रभावित होती है या कोई प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न होती है तो इसके लिये संबन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ को उत्तरदायी मानते हुए उनके विरुद्ध सामूहिक कार्यवाही कर दी जायेगी। साथ ही अपने शिक्षा क्षेत्र में शिथिल मानिटरिंग के लिए आपको उत्तरदायी मानते हुए आपके विरुद्ध उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा। 

यह भी पढ़े - बलिया में महिला से छेड़खानी, तीन नामजद समेत चार पर मुकदमा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software