UP में एक और एनकाउंटर : ज्वैलर्स की दुकान लूटने वाला बदमाश मंगेश यादव मुठभेड़ में ढेर

UP News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में हुई मुठभेड़ में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मंगेश यादव मारा गया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव को मार गिराया गया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ में घायल मंगेश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। मारा गया बदमाश मंगेश यादव मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला था और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे। बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डाली गई थी। इस वारदात में मंगेश यादव भी शामिल था। इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े - बहू की कुल्हाड़ी से हत्याकर, ससुर ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

एडीजी लखनऊ जोन ने बढ़ाया था इनाम
बता दें कि बुधवार रात एडीजी लखनऊ ज़ोन एसबी शिरोडकर ने सभी अभियुक्तों पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया था। सुल्तानपुर देहात कोतवाली और पुलिस इन सभी फरार चल रहे इनामिया बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। गुरुवार भोर में सुल्तानपुर देहात कोतवाली के मिसिरपुर पुरैना गांव के पास एसटीएफ के साथ पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

डाली थी डेढ़ करोड़ की डकैती
गौरतलब है कि 28 अगस्त को बदमाशों ने सुल्तानपुर के भारत ज्वेलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी। वारदात के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से तीन बदमाशों की लोकेशन मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट करवाया गया। पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात में कुल पांच बदमाश शामिल थे, जिसमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं। एक बदमाश ने पहले ही सरेंडर कर दिया था। वहीं, अब एक को एसटीएफ को मार गिराया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software