जयमल तैयार हो ही रही थी कि पुलिस आ गई और दुल्हन को अपने साथ ले गई।

सोनभद्र। जयमल कार्यक्रम को रोकने के साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई व पुलिस का दस्ता बच्ची को भी अपने साथ ले गया.

सोनभद्र, बलिया तक। जयमल कार्यक्रम को रोकने के साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई व पुलिस का दस्ता बच्ची को भी अपने साथ ले गया. शादी के दौरान हुई चौंकाने वाली घटना ने सभी को दंग कर दिया। टीम इस दौरान नियमों का हवाला देती रही। मामला शाहगंज थाने के पास के एक समुदाय से जुड़ा है.

डीएम चंद्रविजय सिंह व एसपी डॉ. यशवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाने के कपूरा टोला के समीप एक किशोरी की शादी हो रही है. जयमल होगा। सूचना मिलने पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. रात करीब 11 बजे महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक/नोडल साधना मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रधान आरक्षक धनंजय यादव व महिला आरक्षक शालानी वैश्य की टीम ने समन्वय किया. शाहगंज थाने की पुलिस के साथ। कपूर समुदाय में पहुंचे जब इसे स्थापित किया जा रहा था और जयमल कार्यक्रम को रोक दिया।

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 2.90 लाख रुपये ठगे, जांच में जुटी पुलिस

किशोरी की उम्र की जानकारी के लिए किशोरी के माता-पिता से पूछताछ की गई। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर लड़की की उम्र 16 वर्ष निर्धारित की गई थी। टीम ने इस पर घराती व बाराती निवासियों को सूचित करते हुए कहा कि जिस राज्य में वे अभी नाबालिग हैं वहां लड़के या लड़की की शादी अवैध है. लड़की के 18 और लड़के के 21 वर्ष होने पर ही विवाह संपन्न होना चाहिए। दस्ते ने लड़की को शादी से रोकने के लिए सोनभद्र की बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के लिए हिरासत में ले लिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software