Sonbhadra News: महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 2.90 लाख रुपये ठगे, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जालसाजों ने एक सीमेंट कंपनी के अधिकारी की पत्नी को करीब 48 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 2.90 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चोपन थानाक्षेत्र स्थित डाला सीमेंट वर्क्स नाम की कंपनी के एक अधिकारी की पत्नी के साथ हुई इस घटना में जालसाजों ने 2,94,262 रुपये का चूना लगाया।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि डाला सीमेंट फैक्टरी परिसर में रहने वाली श्रृष्टि मिश्रा ने 18 अक्टूबर को चोपन थाना में शिकायत दर्ज कराई कि नौ अक्टूबर की शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उनके (श्रृष्टि) मोबाइल नंबर से धोखाधड़ी की गई है, जिसके आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और आरोपी ने धोखाधड़ी की रकम 38 लाख रुपये का 10 प्रतिशत आपके खाते में डाली है। अ

यह भी पढ़े - बलिया में 6 के खिलाफ मुकदमा, हिरासत में 'डॉक्टर' समेत पांच 

धिकारी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि उक्त प्रकरण की जांच जारी है और पीड़िता को 48 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा गया। सिंह ने बताया कि महिला को कानूनी कार्रवाई का हवाला देते हुए जालसाजों ने उनसे 2,94,262 रुपया वसूल लिये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईटी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और 2,13,000 रुपये की राशि को ‘होल्ड’ करवा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software