शाहजहांपुर : मंडी में व्यापरियों पर बरसाए लाठी-डंडे, पांच व्यापारी घायल 

जलालाबाद/शाहजहांपुर: मंडी में मंगलवार सुबह मूंगफली की खरीद-फरोख्त को लेकर आढ़ती और व्यापारी में विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद दो-तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भर कर करीब 100-150 लोग लाठी-डंडा व अवैध असलाह लेकर पहुंच गए और व्यापारियों पर हमला बोल दिया। अचानक हमला बोले जाने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई, व्यापारी बचने के लिए इधर-उधर भागे लेकिन हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान पांच व्यापारी घायल हो गए। बाद में व्यापारी कोतवाली पहुंचे तो दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की एनसीआर दर्ज कर ली और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। 

नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी व्यापारी सुरेश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंडी में उनकी आढ़त है। मंडी में गांव महुआ डांडी के राजेंद्र मुनीम से मंगलवार सुबह नौ बजे मूंगफली खरीदने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर राजेंद्र मुनीम ने अपने गांव वालों को सूचना दे दी। इसी सूचना पर गांव से लगभग 100 लोग लाठी-डंडा व अवैध असलाहों से लैस होकर मंडी में आ गए और उस पर एक राय होकर हमला कर दिया। उसके बचाने आए अन्य व्यापारियों पर भी हमला बोल दिया। अचानक हमला बोले जाने से व्यापारियों में भगदड़ मच गई। व्यापारी बचने के लिए इधर-उधर भागे लेकिन हमलावरों ने सभी को दौड़ाकर पीटा। मारपीट की इस घटना में पप्पू गुप्ता का सिर फट गया। आरोप लगाया कि हमलावर पप्पू गुप्ता के गल्ले से एक लाख रुपये और एक सोने की चैन लूट ली। वहीं व्यापारी लालू गुप्ता, अनुज गुप्ता, दीपक गुप्ता भी घायल हो गए। सुरेश गुप्ता को भी गुम चोटें आई और उनका कुर्ता फट गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। इसके बाद मंडी के तमाम व्यापारी पूर्व चेयरमैन मुनेंद्र बाबू गुप्ता के साथ नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग करते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: सेना चिकित्सा कोर को मिले 16 सैन्य अधिकारी  

इसी दौरान राजेंद्र मुनीम भी अपने तमाम समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए और मारपीट का आरोप लगाना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के आमने-सामने आकर मारपीट का आरोप लगाने की वजह से कोतवाली में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलते ही सीओ अजय राय भी थाने पहुंच गए और उन्होंने व्यापारियों से घटना की जानकारी ली और कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। व्यापारियों ने तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ढाई घंटे तक चलता रहा हंगामा, पुलिस रही पसोपेश में 

मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष सुबह दस बजे कोतवाली पहुंच गए। जहां व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राजेंद्र तौल में मूंगफली कम देते हैं, विरोध करने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं, वहीं राजेंद्र मुनीम ने बताया कि वह किसानों मूंगफली खरीदकर स्टॉक कर लेते हैं, जिन्हें मंडी के बड़े व्यापारी खरीद लेते हैं। आरोप लगाया कि मूंगफली खरीदने के बाद व्यापारी उसे समय पर रुपये नहीं देते  हैं और रेट भी गिराकर देते हैं। मंगलवार को इसी बात पर विवाद हो गया। कोतवाली में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। लगभग ढाई घंटे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा और पुलिस पसोपेश में पड़ी रही। बाद में सीओ अजय राय और कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्रवाई का अश्वासन दिया। तब करीब 12:30 बजे मामला शांत हुआ। 

सीओ ने मंडी पहुंचकर किया मौका मुआयना

दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज करने की कार्रवाई के बाद सीओ अजय राय मौका मुआयन करने के लिए मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी की और लोगों के बयान भी नोट किए। इसके बाद वह लौट गए। सीओ जलालाबाद अजय राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है, इसलिए दोनों पक्षों की ओर तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software