लखनऊ: सेना चिकित्सा कोर को मिले 16 सैन्य अधिकारी  

लखनऊ: आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी कैडर में कुल 16 नॉन कमीशंड आफीसर (एनसीओ) और अन्य रैंकों को शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) प्रदान किया गया है। 

मंगलवार को छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर, केंद्र एवं कॉलेज के मेजर एलजे सिंह, अशोक चक्र सभागार में सैन्य परम्पराओं के साथ समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता सेना चिकित्सा कोर, केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रभारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने की। 

यह भी पढ़े - बदायूं: रामलीला में हरियाणवी डांस, लाठी फटकारकर पुलिस ने तितर-बितर की भीड़

कार्यकारी डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल पराग ए देशमुख द्वारा उनकी अगुवानी की गई। प्रत्येक सैनिक के लिए यह एक यादगार क्षण रहा। क्योंकि वे वर्तमान रैंक से कमीशन अधिकारियों के प्रतिष्ठित कैडर में स्थानांतरित हुए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल ने नवनियुक्त अधिकारियों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियां सौंपी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software