UP DElEd 2024 : आज से करें यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 18 सितंबर 2024, बुधवार से शुरू हो जाएगा। प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए जो भी कैंडिडेट चाह रखते हैं, वह इस आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करना होगा।

आवेदन नौ अक्तूबर तक लिए जाएंगे और दस अक्तूबर तक फीस जमा होगी। मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्तूबर को जारी होगी। 17 से 30 अक्तूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग और 13 नवंबर तक प्रवेश होंगे। 20 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग और दस दिसंबर तक प्रवेश होंगे। 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा।

यह भी पढ़े - शिक्षा के मुद्दे को दबाने के लिए जीपीए के पदाधिकारियों पर पुलिस का पहरा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software