Prayagraj News: प्रयागराज के तीनो ज़ोन के डीसीपी ने किया आउटर के रेलवे स्टेशनों का दौरा

Prayagraj: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और माघ मेले के स्नान को देखते हुए प्रयागराज पुलिस (Prayagraj police) ने आज फिर से शहर के आउटर के रेलवे स्टेशन का दौरा किया। डीसीपी दीपक भूकर ने सबसे पहले प्रयाग स्टेशन का दौरा किया और प्लेट फार्म पर यात्रियों की सुरक्षा देखी। इसके अलावा प्रयाग स्टेशन के बाहर पार्किंग और टिकट घर के आस पास के इलाकों का जायज़ा लिया और सम्बंधित पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के मद्दे नज़र दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीसीपी सीधा राम बाग रेलवे स्टेशन गए, जहां पर पार्किंग से लेकर स्टेशन के मुख्य द्वार पर खुद ही चेकिंग की। उन्होंने यात्रियों और राहगीरों से सुरक्षा से सम्बंधित बातचीत की।

इसी कड़ी में डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने गंगा पार इलाके के कई रेलवे स्टेशनों का दौरा किया और फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बाहर और प्लेट फार्म पर खुद ही चेकिंग की। उन्होंने फोर्स को ज़रूरी दिशा निर्देश देकर एलर्ट रहने का निर्देश दिया। इसी तरह यमुना नगर के डीसीपी अभिनव त्यागी ने भी अलग अलग रेलवे स्टेशनों के दौरा कर यात्रियों की सुरक्षा जांची और फोर्स को ज़रूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - बलिया में अंतर जनपदीय दंगल प्रतियोगिता : पहलवानों ने खूब दिखाए दांव पेंच

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software