बलिया में अंतर जनपदीय दंगल प्रतियोगिता : पहलवानों ने खूब दिखाए दांव पेंच

सिकन्दरपुर, बलिया : जंगली बाबा का पूजनोत्सव क्षेत्र के खड़सरा (शहरपलिया) में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, मंदिर प्रांगण में शाम को दंगल प्रतियोगिता हुई, जिसमें जनपद सहित आस पास के जिलों के पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए खूब दांव पेंच दिखाए। इस दौरान गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और बलिया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए चार दर्जन से अधिक पहलवानों के बीच कई दिलचस्प मुकाबले हुए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।  

कुश्ती प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बलिया स्टेडियम के अमन  और खटंगी के पंकज ठाकुर के बीच हुआ। दोनो मुकाबला बराबरी पर छूटा। वहीं मलप के पहलवान योगेश व गाजीपुर के पहलवान राजेश के बीच हुए मुकाबला भी बराबरी का रहा। बलिया स्टेडियम के गोलू और क्षेत्र के जिगरसंड निवासी पहलवान आकाश के बीच हुई कड़े मुकाबले में गोलू ने बाजी मार ली। बलिया स्टेडियम के सचिन का मुकाबला खटंगी के सत्यम के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। धोबिया पाठ से सचिन ने सत्यम को चित्त कर दिया।

यह भी पढ़े - जौनपुर: किशोरी को बच्ची पैदा होने पर दाई ने नवजात को बिकवाया

Ballia Breaking

इसी प्रकार गाजीपुर के अभिषेक ने चिलकहर के अक्षय को चारे खाने चित्त कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के प्रमुख मुकाबलों में परसिया के पहलवान गोलू और आजमगढ़ के विपुल के बीच हुई कुश्ती काफी दिलचस्प रही। जिसमें गोलू ने जोरदार टक्कर में विपुल को पटखनी दी। सराय भारती के पहलवान वीरेंद्र ने गाजीपुर के कुंदन को मात्र दो मिनट में पटखनी दे दी। उधर गाजीपुर के करमपुर अखाड़े से आए पहलवानों ने अपना खूब दमखम दिखाया। जिसमे जहूराबाद के प्रमोद और खटंगी के विनोद के बीच मुकाबला बराबरी पर छुटा।

इसके अलावा सिंहपुर के आनंद और बलिया के राहुल वहीं अलावलपुर के बाल्मीकि ने अपने प्रतिद्वंदी गोपाल को चित्त किया। जबकि सहतवार के आकाश और वनारस के विशाल, खड़सरा के जयप्रकाश और गाजीपुर के अजय, चिलकहर के हीरा और गाजीपुर के शिव बचन, तथा बलिया के गामा और गाजीपुर के पवन के बीच का मुकाबला भी जोरदार रहा।

इसके अलावा बनारस के छोटू और बलिया स्टेडियम के हरिओम और बस्ती के आनंद और बिजेंद्र के बीच हुए मुकाबले को दर्शकों ने खूब सराहा। उधर बलिया स्टेडियम की  पहलवान सुरभि सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर माधव प्रसाद गुप्त, बृजेश सिंह गाट, सुनील सिंह, पीयूष गुप्ता, उपेंद्र यादव, दीपक यादव, डॉ सुशील कुमार गुप्त, अभय सिंह, बच्चा सिंह, मुन्ना सिंह, भीष्मदेव सिंह रहे। आयोजक सच्चिदानंद सिंह ने आभार प्रकट किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software