- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रधानमंत्री मोदी आगमन से पूर्व सीएम योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी का किया दर्...
प्रधानमंत्री मोदी आगमन से पूर्व सीएम योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी का किया दर्शन
महाकुम्भ नगर। संगम की रेती पर लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ नगर पहुंचे और सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया। सूचना विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संगम पर श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करवाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को विधिवत पूजा पाठ करने के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए यहां पर ब्राह्मण, पुरोहित और पंडा मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुंभ नगरी प्रयागराज आएंगे। जहां वह 7 हजार करोड़ की परियोजनाओ का लोकार्पण करने के साथ जनसभा भी करेंगे। सीएम योगी ने जनसभा स्थल के साथ-साथ हनुमान मंदिर, अक्षय वट, सरस्वती कूप, किला घाट का संपूर्ण निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने पीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों की सराहना भी की। उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को खास तौर पर सराहा। इस दौरान सीएम के साथ केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के आगमन पर रूट डायवर्जन प्लान जारी
1. पूरामुफ्ती: सभी कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन पुरामुफ्ती चौराहा, मंदर मोड़, हैप्पी होम और टीपी नगर तिराहे से लागू रहेगा।
2. मामाभांजा चौराहा: बड़े और कामर्शियल वाहन लेप्रोसी की तरफ से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे (सवारी बसें छूट)।
3. रामपुर करछना: कामर्शियल और बड़े वाहन शहर की ओर प्रवेश वर्जित रहेंगे (सवारी बसें छूट)।
4. परेड क्षेत्र: तिकोनिया चौराहा, गल्ला मंडी तिराहा, दारागंज मोरी रैंप, मिंटो रोड, नया ब्रिज अंडरपास और मेला क्षेत्र की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
5. नवप्रयागम चौराहा और डीपीएस नैनी मार्ग: इन क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
6. लेप्रोसी और फाफामऊ मार्ग: इन रास्तों से कामर्शियल और बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
1. लेप्रोसी मार्ग: 17 नंबर प्लॉट संगम क्षेत्र पार्किंग।
2. मिंटो रोड: तालाब नवल राय रोड पार्किंग।
3. जीटी जवाहर मार्ग: हेलीपैड पार्किंग (परेड क्षेत्र)।
4. झूसी मार्ग: महुआ बाग पार्किंग।
5. प्रतापगढ़/लखनऊ मार्ग: बड़ा बघाड़ा पार्किंग।
विशेष सलाह
वीआईपी मार्गों पर आम जनता से आवागमन न करने की अपील की गई है। एंबुलेंस एवं मरीजों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यातायात उपायुक्त ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि कार्यक्रम के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।