- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम में पंदह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कुछ दबंग और मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा बार बार व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मामला एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार के संज्ञान में आने के बाद नायब तहसीलदार राजेश कुमार की अगुवाई में उक्त भूमि की पैमाईश और चिह्नांकन का कार्य भी कराया जा चुका है। फिर भी कुछ लोगों का गांव के विकास कार्य में रोड़ा बनना समझ से परे है। उधर गांव निवासी सालिक नाथ, हृदयानंद, मुकेश, असलम सिद्दीकी, सहदेव, नसीर अहमद, मुन्ना अंसारी, जमीर आलम, गणेश राम, अजय राम, राजेंद्र यादव, सतपाल भारती, अर्जुन राम, सुरेश तुरहा, अजीत कुमार राम आदि लोगों का आरोप है कि निजी स्वार्थ में कुछ लोग शासन के निर्देश का मजाक बना रहे हैं। जबकि इस अन्नपूर्णा भवन के निर्माण से किसी को कोई आपत्ति नहीं है।