पीलीभीत: स्काउट गाइड मंडल रैली में गए बच्चे हुए परेशान, बस के बोनट पर बैठाए गए

पीलीभीत: शाहजहांपुर में हो रही स्काउट गाइड की तीन दिवसीय रैली में जनपद से भेजे गए बच्चों को बस की बोनट पर बैठा दिया गया। इसके बाद भी कई समस्याएं आई। कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिली, तो संबंधित स्कूल के जिम्मेदार खफा हुए और मौखिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद आश्वाशन भी मिला है। इस मामले के सामने आने के बाद खलबली मच गई है। 

बता दें कि सोलह से अठारह दिसंबर तक मंडल स्काउट गाइड रैली मुमुक्ष आश्रम शाहजहांपुर में हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए पीलीभीत से भी स्काउट गाइड  सोमवार को तीन बसों से रवाना हुए थे। मंडल रैली में जनपद से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, आर्य कन्या इंटर कालेज, नेहरू इंटर कॉलेज मझोला, राजकीय इंटर कॉलेज गभिया सहराई, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर, गुरुनानक इंटर कॉलेज पूरनपुर, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज बीसलपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, डोरीलाल भीमसेन उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय कैंच आदि के स्काउट गाइड प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़े - बरेली: प्रशासन की सीधी निगरानी में रहेंगी 13 फैक्ट्रियां, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

यहां से कुल 96 स्काउट और 96 गाइड गए थे। दूसरे दिन मंगलवार को इस रैली में अव्यवस्था से जुड़े मामले सामने आए। कुछ स्कूलों के जिम्मेदारों की माने तो बड़े पैमाने पर अवस्था हुई। तीन बसों में बच्चे भेजे गए थे।  मगर अव्यवस्था ये थी कि बसों के बोनट पर बच्चे बैठे। फिर चालक के रास्ता भटकने पर बच्चे कई घंटे बाद बच्चे शाहजहांपुर पहुंच गए और उन्हें ठहरने के लिए भी परेशान होना पड़ा। इसके बाद भी व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। 

आरोप है कि बस में आधा दर्जन गैस सिलेंडर तक भरे हुए रखे थे। इसके बाद कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ी तो इसकी जानकारी मिली। फिर कुछ स्कूलों के जिम्मेदार मौखिक शिकायत को आगे भी आए। पीड़ा सुनने के बाद अफसरों से भी गलत माना और अनभिज्ञता जताई। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना रहा। आरोप है कि जब पहले स्काउट गाइड से जुड़े जिम्मेदारों से कहा गया तो वह यह कहकर टाल गए कि आप अपने स्कूल के बच्चे न भेजें। 

स्काउट गाइड रैली में बच्चों के जाने में बसों में जगह न मिलने से जुड़ी समस्या संज्ञान में आई थी। बच्चो की तबियत बिगड़ने के बारे में जानकारी नहीं है। इसे लेकर जानकारी कराई जाएगी- विजय वर्धन तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software