मुरादाबाद : उपकरण मिलने पर खुशी से खिले दिव्यांगों के चेहरे

मुरादाबाद। भारत सरकार के सीएसआर फंड के तहत जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने संयुक्त कैप लगाया। जिसमें 167 दिव्यांगों को 265 उपकरण वितरण किए। उपकरण मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष उनके पुत्र विक्की ठाकुर, मुंडा पांडे ब्लॉक प्रमुख ने उपकरण वितरण किए। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,  जिला बचत विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे। 

गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में कैंप लगाया गया। कैंप में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली चौहान, कुंदरकी नवनिर्वाचित विधायक के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र विक्की ठाकुर, मुंडापांडे ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव के द्वारा 167 दिव्यांगों को 265 उपकरणों का वितरण किया गया। जिसमें 25 ट्राई साइकिल, 128 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 2 व्हील चेयर ज्वाय स्टिक, 8 व्हीलचेयर , 1 छोटी फोल्डिंग व्हीलचेयर, 1सीपी चेयर, 2 बड़ी एडजेस्टेबल एल्बो बैसाखी, 46 छोटी बैसाखी, 30 बड़ी बैसाखी, 10 छड़ी, 8 वाकर, 4 बीटीई कान मशीन वितरण की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विजय यादव, जिला बचत अधिकारी  सिद्धार्थ, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - Diabetes बन गया युवाओं के लिए खतरा, हो रहे ग्लूकोमा का शिकार

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software