मुरादाबाद : जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के रोगी, जांच के नाम पर लूट...इलाज के इंतजाम नहीं

मुरादाबाद: शनिवार को जिले में 19 नये डेंगू संक्रमित मरीज मिले। इसे लेकर संख्या 347 पहुंच गई है। डेंगू नियंत्रण के कोई उपाय कारगर न होने से महानगर के अलावा देहात में रोगी बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य शिविरों में जांच में बुखार के मरीजों ने भी चिंता बढ़ाई है। 

महानगर के पॉश कॉलोनियों में सफाई के दावे को धता बताकर एडीज मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं। जिससे लोग डेंगू संक्रमित हो रहे हैं। नगर निगम और  स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता का खामियाजा नागरिक बीमार होकर भुगत रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण हो रहा है। उन्हें कहीं बेड नहीं मिल रहा तो कहीं जांच के नाम पर लूट मची है।

यह भी पढ़े - गोंडा : महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या के आगे बेड कम पड़ रहे हैं। जिसका फायदा झोलाछाप और निजी अस्पताल के संचालक उठाकर मरीजों और तीमारदारों की जेब ढीली कर रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार व डेंगू मरीजों की संख्या अधिक देखकर 32 बेड का नया वार्ड बना। लेकिन इसमें भी बेड कम पड़ने से अब सीएचसी पर 10-10 बेड का डेंगू वार्ड बना। लेकिन चिकित्सकों की गंभीरता न होने से देहात के मरीज झोलाछाप के पास पहुंचकर जान बचाने को मजबूर हैं। यह अलग बात है कि उनके इलाज से कई मरीजों की जान पर बन रही है। 

शनिवार को डिलारी के सोनकपुर, कांठ में शाहपुर मुबारकपुर, ठाकुरद्वारा के भायपुर, कंडेसरा, मूंढापांडे के दलपतपुर व खैरखाता, भोजपुर के जाहिदपुर और  महानगर के हरथला, गुलाबबाड़ी सहित अन्य कॉलोनियों में स्वास्थ्य शिविर में 952 मरीज की जांच हुई। इसमें 3 मरीज एनएस-1 संक्रमित पाए गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमितों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी को देकर इलाज की निगरानी करने के लिए कहा गया है।

जांच में 20 लोगों में मिले वायरल बुखार के लक्षण

अगवानपुर।नगर के मोहल्ला सराय फारूख में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया। इसमें 55 लोगों की सेहत की जांच की गई। इनमें से 20 लोगों में वायरल बुखार के लक्षण मिले हैं। चिकित्सकों ने उन्हें दवा देकर स्वास्थ्य के प्रति सहज रहने को कहा है। चिकित्साधिकारी डॉ. सहाबुद्दीन ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के चलते वायरल बुखार के मरीजों की संख्या अधिक थी। लेकिन अब लोगों में बुखार, डेंगू-मरेलिया के लक्षण कम हुए हैं। उधर, नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी हैं। इनमें डेंगू संक्रमित 7 लोग मिले हैं। हालांकि डेंगू से आशंकित व वायरल बुखार से कई लोगों की जान जा चुकी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software