- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News : अदाकारा से मकान मालिक ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़ दिए, विरोध करने पर बोला पुलिस मेरी द...
Lucknow News : अदाकारा से मकान मालिक ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़ दिए, विरोध करने पर बोला पुलिस मेरी दोस्त है
लखनऊ: वेब सीरीज और छोटे पर्दों की अभिनेत्री से उसके मकान मालिक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि उसने अभिनेत्री के कपड़े तक फाड़ दिए। विरोध करने पर बोला क्या कर लोगी, पुलिस तो मेरी दोस्त है। सोमवार रात हुई घटना की सूचना युवती ने पुलिस को दी। कृष्णानगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चीखने-चिल्लाने व शोर मचाने पर उनका गला भी दबाया गया। इस दौरान युवती ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 शिकायत करने की बात की तब मकान मालिक ने उसे धमकी दी और कहा कि मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगी, पुलिस से मेरी दोस्ती है। उसके बाद युवती ने कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि मकान मालिक ने भी किरायेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि किराएदार के कमरे में देर रात बाहरी लोगों का आना-जाना रहता है। इसे लेकर झगड़ा हुआ था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।