- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow murder: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, जबड़ा और दोनों पैरों की भी टूटी हड्डिय...
Lucknow murder: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, जबड़ा और दोनों पैरों की भी टूटी हड्डियां
बीकेटी/लखनऊ: बीकेटी थानाक्षेत्र अंतर्गत लोहारनपुरवा के पास गुरुवार रात साइकिल सवार किराना व्यापारी अर्जुन सिंह (45) की अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकले। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किराना व्यापारी को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने किराना व्यापारी का जबड़ा और दोनों पैर की हड्डियां भी तोड़ दी है। फिलहाल, मृतक के भाई की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
परर्चून का सामान लेने गया था व्यापारी
पुरानी रंजिश का लगा रही पता
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई परशुराम की लिखित शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। प्रथम दृष्टया में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। परिजनों मामले की जांच कर हत्यारोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। फिलहाल, पुलिस अर्जुन हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुरानी रंजिश, अवैध सम्बन्धों जैसे कई पहलुओं पर भी तफ्तीश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
रुपये छीनकर भागे हत्यारोपी
भाई परशुराम ने बताया कि अर्जुन किराने का सामान खरीदने के लिए करीब 10 हजार रुपये लेकर गए थे। हत्यारोपी वारदात के अंजाम देने के बाद मृतक की जेब में रखे रुपये लेकर भाग निकले। वहीं, मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम व डॉग स्क्वॉड ने भी मौका-मुआयना कर कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिन्हें लैब में भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट (Call detail record) खंगालने में जुटी है।