होमवर्क न करने पर प्रधानाध्यापक ने कक्षा तीन की छात्रा को बुरी तरह पीटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

फतेहपुर। जनपद के धाता विकासखण्ड के अहमदपुर कुसुंबा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक का निर्दयी चेहरा सामने आया है। जहां प्रधानाध्यापक ने होमवर्क न करने पर कक्षा तीन की छात्रा को बुरी तरीके से पीट दिया। प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्रा की पीठ में गंभीर चोटें आई हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

फतेहपुर (3)
      
अहमदपुर कुसुंबा गांव निवासी जयनारायण यादव की 8 वर्षीय पुत्री सपना देवी कक्षा तीन की छात्रा है। जो गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करती है। गुरुवार की सुबह छात्रा पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। पढ़ाई के दौरान प्रधानाध्यापक बच्चों के होमवर्क को देख रहा था। छात्रा द्वारा होमवर्क न किए जाने की बात कहने पर प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गया। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी : किशनपुर सेंचुरी में बाघ दिखाई देने से खुशी से झूम उठे पर्यटक

इस दौरान प्रधानाध्यापक ने डंडा लेकर छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्रा के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पिटाई के बाद छात्रा रोते बिलखते हुए घर पहुंची और परिजनों से आप बीती बताई। परिजनों ने छात्रा के कपड़े उतार कर देखा तो छात्र के पीठ पर डंडों के निशान बने हुए थे। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर विद्यालय पहुंचे और छात्रा को पीटने की वजह प्रधानाध्यापक से पूछी। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने छात्रा को पीटने की बात भी स्वीकार की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान छात्रा के परिजनों पर कहीं शिकायत न करने का दबाव बना रहे हैं। छात्रा के परिजनों ने बताया कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह द्वारा होमवर्क न करने पर छात्रा को पीटा गया है। जिससे छात्रा के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं छात्रा डर के मारे विद्यालय जाने को भी तैयार नहीं है। वहीं मामले में धाता खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आया है जांच करा कार्यवाही की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software