लखीमपुर खीरी : किशनपुर सेंचुरी में बाघ दिखाई देने से खुशी से झूम उठे पर्यटक

भीरा/लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क के टाइगर की किशनपुर सेंचुरी में पर्यटन सत्र शुरू होते ही सैलानियों को बाघों के लगातार दीदार हो रहे हैं। उससे उनमें खुशी का माहौल है। मंगलवार को पर्यटकों के सामने से एक बाघ छलांग मारकर निकल गया। इसे देख पर्यटक खुशी से झूम उठे।

इस बार नया पर्यटन सत्र छह नवंबर से प्रारंभ हो चुका है। दुधवा नेशनल पार्क सहित किशनपुर सेंचुरी में लगातार बाघों को जंगलों में कहीं अपने परिवारों के साथ मस्ती करते तो कहीं पर शिकार की तलाश में छलांगे मारते देखा जा रहा है। टाइगर को देख रोमांचित होते पर्यटकों को किशनपुर सेंचुरी काफी आकर्षित करने लगी है। वन्य जीव प्रेमी कुंवर शोभित दयाल श्रीवास्तव बताते हैं सर्दियों के प्रारंभ होने के साथ किशनपुर सेंचुरी में प्राकृतिक तालाब सहित विख्यात झादी तालाब है। प्रचुर मात्रा में कीड़े मकोड़े सहित अन्य भोजन होने के कारण पक्षियों का आना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े - रूपवती की हत्या मामला: बहन की मौत का बदला...तांत्रित से मिला, फिर की पूरी प्लानिंग

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software