अमित शाह ने कौशांबी में सोनिया-राहुल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने ''एक बार फिर 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है.''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी पहुंचे। उन्होंने यहां "कौशांबी उत्सव-2023" का शुभारंभ किया।

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी पहुंचे। उन्होंने यहां "कौशांबी उत्सव-2023" का शुभारंभ किया। अमित शाह ने ग्राम सभा फसैय्या में कई निर्माण पहलों की आधारशिला भी रखी। अमित शाह ने इस मौके पर जनता को भाषण दिया और उसी समय 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल भी बजाया. उन्होंने कहा, "इस बार मोदी जी की सरकार 300 सीटों के पार बनने जा रही है।" उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की।

शाह ने राहुल का सामना किया

यह भी पढ़े - लखनऊ: सेना चिकित्सा कोर को मिले 16 सैन्य अधिकारी  

अमित शाह ने यह कहते हुए राहुल गांधी की आलोचना की, "वह भारत को बदनाम करने के लिए विदेश गए थे। कोन्नेन अफोर्ड कर सकते हैं? यदि आप भारत में हमसे लड़ना चाहते हैं तो भाजपा आपको कहीं भी शामिल करने को तैयार है। बस हमें नाम और स्थान बताएं।"

स्पीकर ने कहा, सोनिया जी, राहुल जी या किसी और से ज्यादा जनता ने इन हमलों की कीचड़ में मोदी जी के कमल को और मजबूत किया है.

पल्लवी पटेल को घर में नजरबंदी का आदेश मिला।

बता दें कि सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल को शुक्रवार को नजरबंद कर दिया गया था. पल्लवी पटेल ने कथित तौर पर आमंत्रित न किए जाने के बावजूद "कौशांबी महोत्सव 2023" में भाग लेने की योजना बनाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महोत्सव का उद्घाटन करने वाले थे। पुलिस के इस आचरण पर पल्लवी पटेल ने भी नाराजगी जताई है।

नजरबंद सांसद पल्लवी पटेल ने कहा, "मुझे कौशांबी उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण मिला था और यह कार्यक्रम मेरी विधानसभा में हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। मुझे कानून और व्यवस्था के बहाने रोका गया। यह निश्चित रूप से न्यायसंगत नहीं है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software